लोन पर बिना ब्याज लिए बिना लॉन्च की ‘मिशन शक्ति स्कूटर योजना’, 274 महिलाओं को मिला स्कूटर

‘मिशन शक्ति स्कूटर योजना’

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को ही लोकसेवा भवन में  ऐलान किया की मिशन शक्ति स्कूटर योजना का शुभ आरंभ करेंगे इस योजना के कई फायदे है जिमे महिला जुड़के आगे बाद सकती है इस योजना के तहत मिशन शक्ति योजना में  महिलाओं को एक लाख रुपये तक का loan  उपलब्ध कराया गया है ।

मिशन शक्ति स्कूटर योजना

जिसे महिला आसानी से स्कूटर खरी सके। इस योजना में 1,00,000. योजना के तहत राज्य की 2 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्कूटर मिलेंगे।महिला ओ को इस मिशन के पहले ही दिन स्कूटर मिले थे  पहले दिन २० हजार महिलाओं को स्कूटी दी गयी।  इस मौके पर संबलपुर जिले की 274 महिलाओं को जिला कलेक्टर कार्यालय  शरुआत करके  यह स्कूटी दी गई थी .और कई महिलाए और जुड़ने वाली है रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है।

मुख्य महेमान के लिए उपस्तित  जिला परिषद की महानतम अध्यक्ष कुमुदिनी नायक के साथ जिलाधिकारी अनन्या दास, जिले के मुख्य विकास अधिकारी, सदर उपसमाहर्ता प्रभास डनसेना, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रामदास टुडू, डीपीसी मिशन शक्ति भारती बेसरा उपस्थित थे।

इस योजना के तहत संबलपुर जिले में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 3.62 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।महिला इस का लाभ उठा कर आसानी से स्कूटी ले सके।

मिशन शक्ति स्कूटर योजना के तहत महिला कुछ अपने दम पर कही भी जल्दी से दौड़ पायेगी , जो ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को एक नयी राह दिखाना यह एक  सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कार्य  किया गया  है।  विधानसभा चुनाव की गाड़िया भी नजदीक ही आ रही  हैं, यह कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त की रह पर ले जायेगा  और मजबूती से  गतिशीलता को आगे बढ़ने  देने के लिए सरकार की विचार धारणा  के प्रमाण के रूप में खड़ा है।

इस योजना से महिला  व्यक्तियों को रुपये तक के बैंक लोन  पर पूर्ण ब्याज छूट दी गई  है। 1 लाख,रूपये तक  जिससे वे अपनी पसंद का स्कूटर खरीद सकेंगे।

योजना का नाम
मिशन शक्ति स्कूटर योजना
राज्य
ओडिशा ( now times )
द्वारा शुरू किया गया
ओडिशा सरकार
purpose
एसएचसी फेडरेशनों को गतिशीलता सहायता प्रदान करें
फ़ायदे
स्कूटर के लिए ब्याज मुक्त 1 लाख रुपये का ऋण
लाभार्थियों
ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्य
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइट
अभी लॉन्च नहीं हुआ है
हेल्पलाइन नंबर
अभी लॉन्च नहीं हुआ है

आखिर इस मिशन शक्ति स्कूटर योजना का उद्देश्य क्या है ?

मिशन शक्ति स्कूटर योजना का मुख्य जो  लक्ष्य नेता  और सामुदायिक उनके कर्मचारी  की तकलीफ दूर करना  और पहुंच को बढ़ाना है। स्कूटर के लिए ब्याज फ्री लोन  देकर, कार्यक्रम का उद्देश्य इन महिलाओं को अपनी काबिलियत से पोहच बढ़ाये आगे बढ़ने  करे  और अपने समुदायों में सामाजिक change और दर्धाता फैलाना है ।

 

Leave a comment